विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 की समीक्षा बैठक आयोजित
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- विधानसभा क्षैत्रों में दिनांक 01,जनवरी,2021 को 18-19 आयु वर्ग के नवीन पात्र युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़े जाने के लिए चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 की बुधवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने समीक्षा की तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान नवीन पात्र मतदाताओं का नाम फोटो युक्त सूची में जोड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत 18 दिसम्बर को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतदाता रेलियों का आयोजन किया जावे। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विभिन्न विभागीय योजनाओं में लाभ प्राप्त कर रहे विशेष योग्यजन युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जाना सुनिश्चित करे।
शिक्षा विभाग सहित काॅलेज संस्था साॅशल मीडिया के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को मतदाता सुची में नाम जुड़वाने से संबंधित सम्पूर्ण संदेश एवं जानकारी उपलब्ध करवाये। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक बी.एल.ओ. उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त कर रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि युवा मतदाता मतदाता पोर्टल voterportal.eci.gov.in या apply on line पर क्लिक कर फार्म नम्बर 6 में अपना नाम एवं पता भरकर अपने नाम को पंजीकृत करवाकर फोटो, पता और आयु के प्रमाण के साथ आवेदन को भी अपलोड कर सकते है।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग के सहायक निदेशक जगदीश प्रसाद चांवरिया, सीईओ स्काउट गिरिराज गर्ग, राजकीय प्राविधिक महाविद्यालय बूंदी के प्रधानाचार्य शायर हुसैन, राजकीय महाविद्यालय बूंदी के सहायक आचार्य यादव सिंह सहित सभी ब्लाॅको के शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।