लोकसभा अध्यक्ष से किसानों व पेयजल की समस्या को लेकर मिला भाजपा का प्रतिनिधि मंडल
बूंदी.Desk/ @www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी जिला बूंदी का एक प्रतिनिधि मंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी आवास कोटा में भाजपा जिलाध्यक्ष छितर लाल राणा के नेतृत्व जिले के किसानों की फसल खरीद, पेयजल समस्या को लेकर मिला ।
भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष पाटनी ने बताया कि भाजपा नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष को जिले के किसानों के माल की तुलाई ,उठाव व परिवहन को लेकर आ रही समस्याओ को विस्तार से बताया । बूंदी शहर व जिले के कई गांवों में पेयजल पेयजल की आपूर्ति नही होना व पीने के पानी की समस्या भी बताई ।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने तुरंत संभागीय आयुक्त व अन्य सम्बन्धित अधिकारी को बुला कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए व किसानों का सारा माल खरीदने , परिवहन के लिए रेल के रेक की व्यवस्था करने , शहर में पानी की आपूर्ति सुचारू करने व गावो में टेंकर से पानी पहुचने के निर्देश दिए इस पर अभी अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही करने की बात कही ।
लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला से मिलने वालों में जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, तेज नारायण दुबे,भाजपा नेता निर्मल मालव , पूर्व पंचायत समिति सदस्य सूरजमल मीणा थे।