लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जताया शोक
नई दिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com- दीगोद के पास हुए हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने भी शोक व्यक्त किया है। हादसे की जानकारी मिलते ही लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कोटा स्थित कैंप कार्यालय से प्रतिनिधि को तत्काल अस्पताल पहुंच ंघायलों को उपचार के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मृतकों व घायलों के परिजनों की भी सहायता के निर्देश दिए। बिरला के कहने पर कई जनप्रतिनिधि भी सुल्तानपुर चिकित्सालय में पहुंचे और घायलों की मदद को जुट गए। बिरला भी नई दिल्ली से मामले को लेकर अपडेट लेते रहे। बिरला ने मृतकों के परिजनों से दूरभाष पर बात कर ढाढस बॅधाराया। बिरलाने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।