लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो वाहनों पर कार्रवाई
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, सिर्फ खाने-पीने व राशन की सामग्री वाहनों को परमिशन हैं, लेकिन पुलिस ने शनिवार को ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जिनके पास किसी तरह की परमिशन नहीं थी। दबोह पुलिस ने डीएल नम्बर की होण्डा सिटी कार को रोका जिसमें बिना कारण के घूमते हुए पाये जाने पर कार को जव्त कर छ: लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की, पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया शेष भागने में कामयाब हो गये।, इसी तरह फूप थाना क्षेत्र होते हुए एक तूरी से भरा ट्रक निकलकर जा रहा था, जिस पर किसी तरह की परमिशन नहीं थी, जिसे पकडक़र थाने लेकर आये और धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।
दबोह थाना क्षेत्र के मुकुट मेमोरियल हाईस्कूल के सामने पुलिस का नाका लगा हुआ था, इसी दौरान शनिवार दोपहर 12.35 बजे होण्ड सिटी कार क्र.डीएल04सीएएच0662 में तोफिया पुत्र ईद खां मुसलमान, असरफ सहित 4 अज्ञात निवासीगण हजारी मोहल्ला भांडेर 2 नं.11 घूम रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें एक व्यक्ति को पकड़ लिया और कार जब्त की। आरोपीगणों के ऊपर धारा 188,34 भादावि के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर फूप थाना क्षेत्रान्तर्गत बरही नाके होते हुए एक ट्रक तूरी भरकर ले जा रहा था, जब पुलिस ने परमिशन मांगी तो चालक नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने लेकर आई। पुलिस ने आरापी मुकेश राजपूत पुत्र निरंजन निवासी परीछत का पुरा बनवारिया अंबा जिला मुरैना पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।