लापरवाह दो थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच
दतिया/ @rubarunews.com कार्य करने बाले जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा सिनावल थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर, भांडेर थाना प्रभारी वैभव गुप्ता के सरहानीय कार्य की आईजी डीपी गुप्ता ने की प्रशंसा।
सरसई और भगुवापुरा थाना प्रभारी लाइन अटैच। अतरेटा, चिरुला और तत्कालीन उनाव थाना प्रभारी को मिली सजा। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सरसई थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा और भगुवापुरा थाना प्रभारी वीवीएस परिहार लाइन अटैच। अतरेटा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा, तत्कालीन चिरुला थाना प्रभारी शशांक शुक्ला और तत्कालीन उनाव थाना प्रभारी आकाश संसिया को मिली सजा। आईजी डीपी गुप्ता ने क्राइम मीटिंग में अपराधों की समीक्षा के दौरान की कार्यवाही। मीटिंग के दौरान आईजी डीपी गुप्ता ने जिगना थाना प्रभारी रवीन्द्र शर्मा, सिनावल थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर और नवांगत भांडेर थाना प्रभारी वैभव गुप्ता के कार्य की प्रशंसा की।