रास-जेबी पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन हुई विभिन्न खेल प्रतियोगितायें
दतिया.RamjisharanRai/@www.rubarunews.com>> रास-जेबी पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोटर्स मीट) के द्धितीय दिवस विद्यालय प्रांगण में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। रास-जेबी विद्यालय में बच्चों को रमन हाउस, टेरिसा हाउस, कलाम हाउस, चावला हाउस में बांटा गया है। हाउस वाईज जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
आज विद्यालय परिसर में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में जो प्रतियोगिताओं आयोजित की गई उनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, हिट दा अब्जेक्ट, रिले रेस, बाॅलीवाॅल, सेक रेस, लेमन रेस, फ्राग रेस, खो-खो, कैरम, कराटे आदि गेम हाउस वाईज हुए।
इसी प्रकार कक्षा प्ले सेंटर से लेकर कक्षा प्रथम तक जो प्रतियोगतायें आयोजित की गई उनमें फ्राग रेस, बाधक दौड़, होल्ड दा बकेट कलेक्ट दा आॅब्जेक्ट, 100 मीटर रेस आदि गेम आयोजित किए गए। जिन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने पहला स्थान क्रमशः कक्षा नर्सरी से प्रथम तक प्राप्त किया उनमें 100 मीटर रेस में दिव्याशिका मिश्रा, मयंक यादव, गौरव मोगिया, देव शिवहरे, बैलेन्सिग में दिव्यांशु सिंह, अयात खांन, विभांग कुशवाहा, यशवर्धन मिश्रा, पजल में नितिन यादव, हम्माद खांन, सूरज मोगिया, तेजस सिंह, फ्रोग रेस में विराट दुबे, काजल, तेजस कुशवाहा, विवेक, हरडल में प्रगति यादव, अर्सलन, सोनाक्षी, होल्ड तक बक्ट कलक्ट दा आॅब्जक्ट कृष्णा, तेज, अनवी, आदिल के नाम शामिल है।
विद्यालय में आयोजित इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 132 अंक प्राप्त कर कलाम हाउस सबसे आगे रहा जिसके हाउस मास्टर अजहर नैयर और हाउस मिस्टेªस भानूप्रिया खड्डर है। रमन हाउस 117 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर जिसके हाउस मास्टर भानवेन्द्र चतुर्वेदी और हाउस मिस्ट्रेस प्राची गोस्वामी है। 105 अंक प्राप्त कर टेरिसा हाउस तीसरे स्थान पर है जिसके हाउस मास्टर अनिल प्रजापति और हाउस मिस्ट्रेस देवयानी सारस्वत है। 98 अंक प्राप्त कर चावला हाउस चैथे स्थान पर रहा जिसके हाउस मास्टर आशुतोष चतुर्वेदी और हाउस मिस्ट्रेस अर्चना श्रीवास्तव है। कार्यक्रम में व्याख्या रावत, सीमा श्रीवास्तव, दिव्या कुकरेजा, ऐश्वार्या मिश्रा, यासमीन बानो, मान्या सरावगी, शिवानी पचैरी, रचना सक्सैना, ग्रिसा वद्या सहित विद्यालय के अन्य स्टाॅफ मैम्बर उपस्थित रहे।