रास के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा को दी श्रद्धांजलि
कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- रंगकर्मी एकता संघ रास के द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी और अनगिनत नाटकों के निदेशक एवं रास अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्रद्धेय अरविन्द शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई | श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए अब्दुल सलीम ने कहा की कोटा की धरती के लिए अरविन्द जी का परलोक गमन रंगकर्म, नाट्य और अभिनय जगत के लिए कभी न पूरी होने वाली क्षति है उनका स्थान कोई नहीं ले सकता | अरविन्द जी ने कोटा में रहते हुए रंगकर्म और रंगकर्मियों का सदैव मनोबल बढाया | कोटा के अभिनय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अरविन्द जी का अतुलनीय योगदान रहा है | इस श्रद्धांजलि सभा का सञ्चालन करते हुए नागेन्द्र कुमावत ने उनके जीवन के अभिन्न विराट व्यक्तित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की कोटा के रंगकर्म को अरविन्द जी एक मंच पर यू आई टी ऑडिटोरियम में बिना शुल्क दिए देखना चाहते थे परन्तु उनकी यह इच्छा यू आई टी की हटधर्मिता के करना संभव नहीं हो सकी | इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ साहित्यकार ब्रजेन्द्र कौशिक, हितेश सोलंकी, गोविन्द शर्मा, अशोक नागलोत, आनंद बनवारी, हरीश महावर, मनीष सैन, डॉ. निधि प्रजापति, डॉ. सलीम राज, डॉ. उदय मणि कौशिक, डॉ. प्रभात, अमित जैन, नंदू मस्ताना, रमेश साहू, रजनीश रहुरे, भूपेंद्र शर्मा, विवेक शर्मा, नवीन अरोड़ा, मनीष सोबती, पियूष पारिक, धीरज तोमर, श्याम शर्मा, महेंद्र नेह आदि ने श्रध्दा सुमन अर्पित किया | रास के महासचिव संदीप राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया |