राष्ट्रीय संविधान दिवस पर-संविधान के मौलिक कर्त्तव्य के पालन की ली शपथ
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
श्योपुर जिले के मानवतावादी विकास धारा के समर्थक नागरिकों ने नगरपालिका श्योपुर के पुराने कलेक्टर निवास के पास अंबेडकर पार्क में पहुंच कर संविधान निर्माता डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और साथ ही संविधान के मौलिक कर्त्तव्यों के पालन की शपथ लेकर संविधान के अनुसार मानव भलाई के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भागीदारी आईसीएमआर, भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सभी के मुंह पर मास्क सहित और हाथों को सेनेटाइज करते हुए की गई।
इस दौरान राजेन्द्र कुमार धानुक, रघुनंदन पच्चौरी नगर पालिका, खालिद कुर्रेशी, डाँ वीरेन्द्र सिंह, सहायक प्राध्यापक प्रकाश आहिरवार, शिक्षक शिवराज सिंह दोहरे, धर्मेन्द्र पच्चौरी, सहायक प्राध्यापक खेमराज आर्य, सहायक प्राध्यापक पुष्पेंद्र यादव, सहायक प्राध्यापक महेंद्र कैथवास, सहायक प्राध्यापक रामदयाल मकवाना, सहायक प्राध्यापक प्रताप शाक्य, सहायक प्राध्यापक कमलेश निगम, सहायक प्राध्यापक दत्तपाल भंवर, डाँ श्यामलाल बामनिया, यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग के मार्गदर्शक एवं समन्वयक परीक्षित भारती, राम लखन मीणा, बलराम प्रजापति आदि उपस्थित थे।