आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 382 वी जयंती मनाई

दतिया @rubarunewsworld.com माँ पीताम्बरा की नगरी में वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 382 वी जयंती समारोह 13-08-2020 राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा वीर दुर्गादास राठौर जयंती का आयोजन मातृ छाया निवास झांसी बाईपास रोड पर आर एस राठौर (पूर्व जिला अधिकारी) ने की अध्यक्षता तथा योगेश सक्सैना (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दतिया) के मुख्य आतिथ्य तथा  अनिल तिवारी (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी) के विशेष अतिथित्व में कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान गणेश जी एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का गरिमामयी संचालन अवतार सिंह राठौड़ (डायरेक्टर-तरंग कम्पटीशन क्लासेस)द्वारा किया गया एवं  हृदेश सिंह राठौड़ ने दुर्गादास जी की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

विशेष अतिथि  तिवारी एवं मुख्य अतिथि योगेश सक्सैना ने अपने उदबोधन में कहा कि महापुरुष किसी समाज विशेष के न होकर संपूर्ण राष्ट्र की धरोहर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राठौर ने इस अवसर पर इन महापुरुषों का जीवन चरित्र एवं कृत्यों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में अमर सिंह राठौर ( पूर्व अमीन),  के.एल. राठौर, रामजीशरण गुर्जर,  गोरीशंकर शर्मा,  राम प्रकाश राठौर (शिक्षक), लाखन सिंह राठौर (एडवोकेट)  ठाकुर दास (विद्युत विभाग), रविन्द्र सिंह (जिला न्यायालय), त्रिवेंद्र सिंह राठौर, धीरेंद्र सिंह, ऋषिकांत उपाध्याय, अरिमर्धन सिंह, सोनू राठौर के आदि सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे