मध्य प्रदेश

रमजान में स्वेच्छाओं का लॉकडाउन करें: प्रोफेसर अली

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> सर्वविदित है कि आगामी कुछ दिनों में पवित्र माह रमजान प्रारंभ होने जारहा है, जिसमें लगभग 30 दिवस के उपवास, सेहरी, इफ्तार सहित पंचवक्तानमाज के अलावा विशेष अतिरिक्त तरावीह नमाज आदि का पूर्ण मनोयोग से पालन किया जाता है, तदुपरान्त ईदुलफितर मनाते हैं। विश्व के विभिन्न देशों के साथ हमारे भारतवर्ष मेंं विगत कई दिन से कोरोना जैसी महामारी का संकट व्याप्त है जिसकी भयावहता पर विराम लगाने हमें लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है ,इस अवधि में हमने घर पर ही रहकर कुछ त्यौहार सम्पन्न किये हैं। रमजान जैसे बरकतों, रहमतों वाले महीने में परिस्थितिवश लॉकडाउन की अवस्था में हम घरों पर ही इबादत कर महामारी के संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें। उक्त उद्गार जिला भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली ने व्यक्त किये हैं। प्रोफेसर अली ने सभी मुस्लिम बंधुओं से पुरजोर गुजारिश की है कि वक्त की नजाकत को देखते हुए हमें इस संकट काल मेंं कुरआन-हदीस के हवाले से, इल्म-शरीयत की रोशनी उलेमाओं के निर्देशन तथा लॉकडाउन में जारी सरकारी पाबंदियों का अक्षरश: पालन करते हुये घरों मेंं ही सुरक्षित रहकर सभी अराकानों को पूरा करके हुव्वलवतनी एहले ईमाँ तथा वतनपरस्ती के जज्बे को कायम रखते हुये देशहित में कोरोना से पूर्ण मुक्ति में भरपूर योगदान देना चाहिए। इस माह में रोजा रखना मात्र भूखा प्यासा ही रहना नहीं है बल्कि शरीर की सभी इन्द्रियों को वश में रखकर जरूरतमंदों की खिदमत करना भी वृहद पुनीत कार्य और इबादत का श्रेष्ठ सोपान है। स्वनियंत्रण एवं आत्मानुशासन द्वारा घर में ही नमाज अदा करना, मास्क लगाना, आवश्यकतानुसार सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरे महानुभावों को भी इस कार्य हेतु प्रोत्साहित करना, लॉकडाउन तथा बीमारी से प्रभावित व्यक्तियों की सेवा सुश्रूषा करना, यथासंभव भोजन, राशन, दवाई, वस्त्र और आवश्यक वस्तुओं सहित सेनेटाइजर सामग्री सुपात्र तक उपलब्ध कराना हम सभी का प्रासंगिक और शाश्वत फर्ज है। प्रो.अली ने आग्रह किया है कि  इफ्तार पार्टियों से परहेज करें, उत्तेजक समाचारों, भ्रामक खबरों, अनर्गल अफवाहों से व्यग्र न होकर केवल अधिकारिक सूचनाओं को अमल में लायें। इंसानियत और मानवता को सर्वोपरि मानकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा कर्मी,स्वयं सेवी संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित करें और सभी कोरोना कर्मवीरों की हौंसला अफजाई के लिये दिली इस्तकबाल करें।