युवा शक्ति को सही दिशा में लगाने की ज़रूरत: रजाबाबू सिह
ग्वालियर-rubarudesk/@www.rubarunews.com>> 12 जनवरी ;भारत युवाओं का देश है। यहाँ की आधी से अधिक आबादी युवा है और युवा शक्ति को सही दिशा में लगाने की ज़रूरत है। यह बात पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह ने अरविंद सॉसायटी ग्वालियर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में कही। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा युवाओं को कौशलयुक्त और मूल्यों से युक्त शिक्षा देने की आवश्यकता है। जिन समस्याओं ने स्वामी विवेकानंद को उद्वेलित किया उनमें से अनेक आज भी बरक़रार है। युवा शक्ति को सही दिशा देने से इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है।
कार्यक्रम के मुख्य वक़्ता शांतिकुंज हरद्वार के युवा प्रकोष्ठ प्रमुख आशीष कुमार सिंह ने अपने बीज वक्तव्य में कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा अनूठी है। जैसा स्वामी विवेकानंद ने बताया भारत से निकलने वाली ऊर्जा पूरे विश्व को प्लावित कर रही है। हमारे युवा पश्चिमी देशों में जा कर हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा जिस युवा की बात स्वामी विवेकानंद ने की उसका उम्र से कोई लेना देना नहीं है। युवा होना मन की अवस्था है। हमें कर्म, चिंतन, व्यवहार से युवा बनना होगा। स्वाध्यायी होना, शिष्टाचारी, दृढ़ इच्छा शक्ति युवा होने के लक्षण है। अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ. सुरेशचंद्र शर्मा ने कहा प्रकृति से जुड़ाव बनाने के कारण मनुष्य में पशुत्व आ जाता है जबकि मूल स्वरूप वह अमृत पुत्र है। युवाओं को करियर ऑरीएंटेड शिक्षा के साथ साथ मूल्योन्मुखी देने से आध्यात्मिकता का विस्तार होगा। इंटेलिजेंट क्वोशंट के साथ इमोशनल क्वोशंट पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की पूर्वपीठिका में डॉ. भुवनेश सिंह तोमर ने कहा स्वामी विवेकानंद ने भारतीय लोगों में आत्म सम्मान की भावना जागृत कर नए भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका उत्तिष्ठित जागृत प्राप्य वरन्निबोधत, उठो जागो और ध्येय की प्राप्ति तक रुको मत का संदेश आज भी युवाओं में ऊर्जा का संचार करता है। कार्यक्रम के दौरान विजय उपमन्यु ने युवाओं हेतु गीता के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन शेखर सक्सेना ने किया। स्वागत भाषण रंजना प्रसाद ने किया और आभार प्रदर्शन कुसुम चौहान ने किया।