यातायात ने निकाली नाटकीय ढंग से बैलगाड़ी से जागरुकता रैली
भिण्ड। ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से एक सतर्कता एंव संचेतन यात्रा जागरुक रैली निकाली गयी, जिसमें एक बैलगाड़ी पर मप्र की लोक संस्कृति कही जाने वाले पपेट (बौने आदमी) ने नाटकीय ढंग से लोगों से निवेदन किया कि इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन व सरकार द्वारा जारी किये गये गाइड लाइनों का पालन करें। अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर जायें लेकिन अपने मुंह पर मास्क, एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं एक दिन मेंं 20 साबुन से हाथ धोते रहे। आपके आसपास इलाके में कोई भी व्यक्ति हॉटस्पॉट क्षेत्र से आता है तो तुरंत पुलिस को सूचना देकर सहयोग करें। कोरोना महामारी से बचाने पैदल यात्रा इंदिरा गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर परेड चौराहा होते हुए गांधी मार्केट होते हुए हाउसिंग कालोनी, और जिला अस्पताल से सब्जी मण्डी गयी वहां से यह यात्रा पुस्तक बाजार गयी फिर संतोषी माता मंदिर से अटेर रोड बम्बा से होते हुए पुन: इंदिरा गांधी चौक तक आकर समापन किया गया। घरों में कैद लोगों ने खिडकियों व दरवाजे पर खड़े होकर ताली और थाली बजाकर तो किसी ने सैल्यूट करके जागरूक कर रहीं इस यात्रा का अभिवादन किया।