ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

 मौसमी बीमारियों पर विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम सोईकलां में शिक्षा विभाग एवं आपदा प्रबंधन संस्थान, भोपाल के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए आपदा सुरक्षा एवं मौसमी बीमारियों से बचाव पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्थानीय आपदाओं के अवसर पर किये जाने वाले कार्यो एवं स्वास्थ्य खतरों से सुरक्षा हेतु व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को बाढ़, आगजनी, भूकंप, लू, सूखा, सर्पदंश और मौसमी बीमारियों से संबंधित जोखिमों को पहचानने और उनसे बचने के उपायों को सरल, प्रभावी और संवादात्मक तरीके से समझाया गया। बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार सतर्कता और प्राथमिक ज्ञान उन्हें स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है।
कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं जन-जागरूकता केंद्रित बनाने के उद्देश्य से, विद्यालय से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्रों ने हाथों में स्लोगन तख्तियाँ लेकर गाँव के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए समुदाय को आपदा सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवहार के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर प्राचार्य अनिल सिंह भदौरिया तथा एविटास फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com