मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया बूथो का निरीक्षण
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- अर्हता तिथि एक जनवरी, 2021 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष तिथि 29 नवंबर को विधानसभा क्षेत्रांे के बूथों पर दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया का रविवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने निरीक्षण किया। उन्हांेने हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में चतरगंज तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र के लांबापीपल बूथ का निरीक्षण भी किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बूंदी के कृषि उपज मण्डी तथा परिवहन कार्यालय में स्थापित बूथों का निरीक्षण दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओं को सही तरीके से प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही मोबाइल एप का अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 80 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं की अलग से सूची बनाई जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान, उपखण्ड अधिकारी कैलाशचन्द्र गुर्जर आदि साथ रहे।