TOP STORIESताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>समत्व भवन भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता मंे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान (11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025) एवं जनकल्याण पर्व (11 दिसम्बर 2024 से 26 दिसम्बर 2024) की तैयारियों के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अभियान के संबंध में निर्देशित किया गया कि सभी जिला कलेक्टर्स शिविर क्षेत्रो का आँकलन कर एक तय शेड्यूल निर्धारित करें, शिविरों का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों की भागीदारी मे प्रत्येक हितग्राही तक लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें, यह अभियान विभागों की जागरूकता एवं संचेतना के रूप में उभर कर आये और “आपकी सरकार आपके द्वार” की अवधारणा को चरितार्थ करें जिससे मैदानी स्तर पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही जनकल्याण पर्व के विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रम, अभियान के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न कैबिनेट मंत्री एवं जनप्रतिनिधीयों से चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र एवं राज्य सरकार के महाआधारभूत स्तम्भ युवा, नारी, किसान तथा गरीब के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ संकल्पित होकर प्रयास किया जाना है। अभियान में 26 जनवरी 2025 तक भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित योजनाओ में हितग्राहियों को शिविरों एवं संपर्क दलों के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन कर हितलाभ प्रदान करने हेतु वंचित पात्र हितग्राहियों का घर-घर सर्वे कर चिन्हांकन करना है।
अभियान अन्तर्गत ही राजस्व महाभियान 3.0 का क्रियान्वयन 26 जनवरी 2025 तक किया जायेगा एवं सम्पर्क दलों के माध्यम से धरती आबा योजनांतर्गत गैप चिन्हांकन का कार्य भी किया जायेगा। शिविर स्थलो का चिन्हांकन कलेक्टर द्वारा रोस्टर के माध्यम से नोडल अधिकारी, नगरीय क्षेत्र में सेक्टर अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत क्लस्टर से किया जाएगा। शिविर के पूर्व हितग्राही से संपर्क कर समस्त संभावित पात्र हितग्राहियों को सूचीबद्ध आवेदन प्राप्त कर शिविर प्रभारी को उपलब्ध कराये जायेंगे। योजनाओं की जानकारी शिविर से संबंधी जानकारी एवं आवेदन की अद्यतन स्थिति cmhelpline.mp.gov.in पर उपलब्ध होंगी। अभियान में 34 योजनाओं, 11 लक्ष्यो एवं 63 सेवाओं को लक्षित किया गया है।
इसी प्रकार जनकल्याण पर्व 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होगा, जनकल्याण पर्व का शुभारम्भ गीता जयंती के अवसर पर भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन,  वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com