मारपीट के मामले में दो आरक्षकों ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने दबोचे
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने मारपीट के मामले में दो आरक्षकों को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया था मारपीट के मामले में जमानत पर छोडने के लिए दो आरक्षकों द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग गई, जिसमें से 4 हजार रुपये शुक्रवार को देने का वायदा किया था जैसे ही फरियादी ने दोनों आरक्षकों के हाथ में रुपये रखे तो लोकायुक्त की 10 सदस्यी टीम ने उन्हें दबोच लिया। यहां बता दें आरक्षक गोरमी थाने में पदस्थ हैं और सरकारी क्वार्टर में रिश्वत लेते हुए पाये गये। पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षकों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। ग्वालियर लोकायुक्त निरीक्षक कबिन्द्र सिंह टीम ने बताया फरियादी ने शिकायत की थी गोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक बनवारी लाल जाटव, नरेशसिंह दोंदरिया मारपीट के मामले में जमानत पर छोडने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। जांच मं शिकायत सही पाये जाने पर शुक्रवार को ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने दोनों आरक्षकों को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिर$फ्तार किया गया।