माधो का डेरा ढोढर की बीना प्रजापति ने मास्क बनाने बढ़ाए कदम
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com–
श्योपुर जिले के गांव ढोढर की एमए राजनीति की छात्रा बीना प्रजापति ने तिल्लीपुर की किरंता बैरवा और पांडोली की सुनिता मीणा के मास्क बनाने का समाचार सोशल मीडिया पर देखा और प्रेरणा लेकर अपने गांव में 16 अप्रैल से सिलाई मशीन से 100 मास्क तैयार कर गांव वालो को बांट चुकी है। वह मास्क बनाकर कोरोना की लड़ाई में मदद कर रही है। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव ही उपचार है समझा कर गांव वालो को जागरूक भी कर रही है। बीना प्रजापति गांव वालो को समझा रही है कि इस वक्त हमारा भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोविड 19 के संकट से जूझ रही है और इस कोरोना वायरस को मारने का एक मात्र उपाय है। सोशल डिसटेंसिंग तथा मुह पर मास्क बांध कर और बार बार हाथ धोना है मतलब कोरोना वायरस को होस्ट से दूर रखना है। जिससे वह मर जाए। एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग के मार्गदर्शक एवं समन्वयक परीक्षित भारती ने बताया कि मास्क बनाने में जो भी छात्र छात्राएं धन की कठिनाई महसूस करे, उनके लिए uss परिवार के मार्गदर्शक गोविंद अग्रवाल एवं उनका दल धन की हर संभव मदद छात्र छात्राओं के लिए मास्क बनाने में करेगा और उन्होंने कहा कि एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग आदर्श परिवार के छात्र छात्राएं अपनी स्वेच्छा से वैश्विक महामारी की लड़ाई में कदम बढाए तथा ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा उपायों की जानकारी आम जन तक पहुंचाने में मदद करे।