महिला आग से झुलसी
दतिया/ @ rubarunews. com महिला ने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग। विनीता जाटव पत्नी सोनू जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी सुनारी अज्ञात कारणों के चलते शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर लगाई। आग लगने से 50% तक जली महिला।
गोराघाट थाना क्षेत्र का मामला। दरअसल गोराघाट थाना क्षेत्र की हंड्रेड डायल सूचना मिली थी ग्राम सुनारी में एक महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली है सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड में महिला को हेतु जिला चिकित्सालय दतिया पहुंचाया डायल हंड्रेड पर पदस्थ चालक गिर्राज शर्मा एवं आरक्षक इंदल सिंह सेंगर ने बताया कि महिला ने लगभग दोपहर 12:00 बजे अज्ञात कारणों के चलते मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।