आम मुद्देराजस्थान

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में 48 हजार 80 श्रमिकों को मिला रोजगार

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत जिले में संचालित महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सोमवार को 182 ग्राम पंचायतों में 48 हजार 80 जाॅबकार्डधारी श्रमिकों परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार नें बताया कि सोमवार को 3 हजार 494 कार्य प्रगतिरत थे। कार्य की मांग करनें वाले प्रत्येक परिवार को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध करवानें के लिए योजना में प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। विभागीय निर्देशानुसार श्रमिकों को कोराना वायरस से बचावों के उपाये बताये जा रहे है। कार्यस्थल पर ग्रुपवार नियोजना के स्थान पर प्रत्येक श्रमिक को अलग-अलग कार्य टास्क दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि श्रमिकों द्वारा मास्क अथवा गमछा/रूमाल से मुंह ढककर कार्य करना अनिवार्य किया गया है। कार्य स्थलों पर पर्याप्त सेनेटाईजर की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक श्रमिक को रोजगार उपलब्ध करवानें के लिए ग्राम पंचायतों से नियमानुसार प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर कार्यो की नवीन स्वीकृतियां भी जारी की जा रही है।