ताजातरीनमध्य प्रदेशशिक्षा

महात्मा गांधी के जीवन पर हुई प्रश्न मंच प्रतियोगिता

श्योपुर.rubarudes/@www.rubarunews.com-
शासकीय कन्या महाविद्यालय श्योपुर पर महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिता मीणा पुत्री रामप्रसाद मीणा, द्वितीय स्थान पिंकी प्रजापति पुत्री रमेश चन्द्र प्रजापति और तृतीय स्थान पर चार का चयन हुआ है जिनमें अनिता राठौर पुत्री सरनाम सिंह, निर्मला वर्मा पुत्री शंकर लाल वर्मा, सुनीता आर्य व सत्यभामा मीणा पुत्री राम अवतार मीणा है।
इस दौरान सहायक प्राध्यापक निशा जटिया, प्रियंका ओनकर, डाॅ राधा बडौले, डाॅ शकरी चौहान, डाॅ परवीन वर्मा, ममता शर्मा, डाॅ योगेश कुमार बाथम, डाॅ महेश कुमार कुशवाह, सहायक प्राध्यापक अनिल तोमर, सहायक प्राध्यापक राजाराम मुवेल और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
सहायक प्राध्यापक इतिहास खेमराज आर्य ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की जयंती की 150 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई। जिसमें कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी को पुरस्कार 20 जनवरी 2020 को दिए जाएंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com