मध्य प्रदेश

मनीष विद्या पीठ स्कूल में मातृ-शक्ति ने मनाया होली मिलन समारोह

लहार.Desk/ @www.rubarunews.com>> हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को नगर के मनीष विद्यापीठ स्कूल में सभी माताएं-बहिनो के साथ बड़े ही हर्ष उल्लास से होली का उत्सव रंग पंचमी के दिन मनाया और बगैर पानी की अर्थात सूखी होली खेली जिससे पानी का भी अपव्यय न हो और पानी बचाओ का संदेश भी सभी को दिया। इस अवसर पर संचालिका अनीता बडेलाल महते ने होली मिलन समारोह में बताया कि माता की भक्ति से बालक इस लोक को, पिता की भक्ति सर मध्यलोक को और गुरु की भक्ति से ब्रह्मलोक को प्राप्त कर लेता है। माता-कयाधु के विष्णु भक्त होने के कारण भक्त प्रहलाद जैसा बालक जैसा जन्म लेता है जिसने होलिका जैसी बुराई को जलाकर भस्म कर दिया ये सब माँ की महिमा के कारण संभव हो सका। इसलिए मातृ शक्ति होली मिलन समारोह का आयोजन विद्यालय द्रारा किया गया। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता शशि राजू त्रिपाठी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशा मोनू उपाध्याय ने की।

इस मौके पर अध्यक्ष महोदया ने होली में पानी के अप्पव्यय को भी रोकने को कहा और सूखी होली खेलकर माताओ और बहिनो को अबीर गुलाल लगाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षका रानी गुप्ता एवम अतिथि परिचय मिनी त्रिपाठी ने करवाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओ और बहिनो ने मिलकर गीत गाये और संगीत की घुन पर नृत्य भी कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी माताओ और बहिनो के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। इस उत्सव में विद्यालय की सभी शिक्षकाओ ने भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया और अंत में विद्यालय की संचालिका ने सभी का आभार व्यक्त किया और विद्यालय में इस तरह के आयोजन लगातार होते रहे जिसके लिए सभी का सहयोग मिलता रहे ऐसी बात कही।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com