भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में प्रपत्र वितरित किए
जौरा rubarudesk/@www.rubarunewsworld.com >> गाँव गाँव जाके नागरिक संसोधन (2019) के बारे लोगो को जानकारी दी भारतीय जनता पार्टी जौरा विधानसभा में नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में जन जागरण अभियान के तहत जौरा विधानसभा के ग्राम लोहरी का पूरा ,पथानपुरा ,सेंथरी,आदि जगह पर नागरिक संशोधन बिल के प्रपत्र वितरित किए। रमाकांत शर्मा ने बताया कि नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में सभी ने इस बिल के समर्थन दिया। मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता , आशाराम कुशवाह ,रामू शर्मा ,आशिष गर्ग मीडिया प्रभारी आदि कार्यकर्ता ने जानकारी दी