क्राइममध्य प्रदेश

भाजपाइयों पर दबाव बनाने से जरूरी है अपराधियों को पकड़े पुलिस: मुद्गल

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> भाजपा नेता अर्पित मुद्गल ने मप्र में कांग्रेस नीत कमलनाथ सरकार सहित पुलिस विभाग पर निशाना साधा और कहा कि यह ऐसा अनोखा वह विभाग है कि जिसके नाक के नीचे से अपराध व अपराधियों को सरकार द्वारा गायब कर दिया जाता है, लेकिन बात जब सरकार के ईशारों पर नाचने की आती है, तो पुलिस विभाग सबसे आगे खड़ा दिखाई देता है। श्री मुद्गल का यह वयान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अटेर विधायक अरविन्द भदौरिया के घर पुलिस पहुंचने के बाद आया है, उन्होंने कहा कि अटेर विधायक के भाई को कोतवाली बुलाकर उनसे पूछताछ कर एक जनप्रतिनिधि के परिवार पर कमलनाथ सरकार दबाव बनाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कई अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस व इस सरकार की नजर उन पर नहीं पड़ रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कांग्रेस पर आरोप लगाए कि यह सरकार अपने विधायकों को स्वयं नहीं संभाल पर रही है और इसका दोष भाजपा पर लगा रही है और पुलिस के जरिए भाजपाइयों को डराने व धमकाने के प्रयास में जुट गई है। भाजपा नेता श्री मुद्गल ने पुन: शहर के सर्किट हाउस कांड को याद दिलाते हुए कहा कि भिण्ड पुलिस आज तक प्रभारी मंत्री के उस कथित भांजे को नहीं खोज पाई, जिसने महिने भर तक जिला प्रशासन के अधिकारियों से जी हुजूरी कराई और भेद खुला तो स्वयं प्रभारी मंत्री ने अपने जिले में आना बंद कर दिया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com