बड़ौदा से राजस्थान गई बालिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव , बड़ौदा का वार्ड 10 सील्ड
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> श्योपुर जिले के चारो पॉजिटिव मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव होने और स्वस्थ हो कर घर आने से जिले वासियों और प्रसाशन ने राहत की साँस ले भी नहीं पाए थे की एक पॉजिटिव मरीज के मिलने से प्रसाशन में हड़कंप मच गया श्योपुर जिले के बड़ौदा से चार दिन पहले ही राजस्थान के बांरा जिले के भंवरगढ़ गई एक 13 वर्षीय बेटी की अचानक जाने से उसे कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया
जैसे ही यह खबर और रिपोर्ट श्योपुर पहुंची तुरत ही प्रशासन ने वार्ड नंबर 10 जहाँ वह अपने रिश्तेदार के घर ठहरी थी उसे नगरीय प्रशासन ने सील्ड कर दिया
जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के बड़ौदा निवासी कौशल सोनी वार्ड क्रमांक 10 की भांजी कु सलोनीपुत्री हरिओम सोनी उम्र 13 वर्ष राजस्थान के भंवरगढ़ की रहने वाली है वह पिछले कई दिनों से बड़ौदा में ही थी चार दिन पहले ही बड़ौदा से भंवरगढ़ गई थी नगरीय प्रशासन ने अपील की है कि पिछले 15 दिन में इस बालिका से या इसके परिवार के किसी सदस्य से कोई व्यक्ति मिला हो तो उसकी सुचना बड़ौदा चिकित्सा अधिकारी एवं पुलिस को तुरंत दें