बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत :
दतिया/ www.rubarunewsworld.com>>> बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों के प्रति समुदाय में जागरूकता लेन के उद्देश्य से शहरी परियोजना क्षेत्र की आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 34 प्रथम व उप आंगनवाड़ी केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली का आयोजन की गया। आयोजित जागरूकता रैली के आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास महेन्द्र सिंह अम्ब के निर्देशन में किया गया।
रैली में प्रमुख रूप से परियोजना अधिकारी कृष्णा पाठक, वरिष्ठ समाजसेवी व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक रामजीशरण राय, सामाजिक कार्यकर्ता व जिला बाल अधिकार मंच सदस्य सरदारसिंह गुर्जर, अशोककुमार शाक्य सदस्य मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान एवं प्रतिमा पाठक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
बेटियों के बिना घर, परिवार व समाज अधूरा रहेगा अतः हमें उनके संरक्षण व संवर्द्धन के प्रयास करने की आवश्यकता है, हमारे जिले के लिंगानुपात की स्थिति चिंता जनक है। उक्त विचार रामजीशरण राय ने व्यक्त किए। वहीं परियोजना अधिकारी कृष्णा पाठक ने कहा कि हमें बेटियों की परवरिश बिना भेदभाव के करने की आवश्यकता है। सरदारसिंह गुर्जर ने जेण्डर भेद को समाप्त करने की अपील की। अशोक शाक्य ने बेटा बेटी को संपत्ति में समान अधिकार देने की जरूरत है।
जागरूकता रैली में आईसीपीएस के राजीव चौबे शौर्यादल के बारे में जानकारी दी। यशदीप राजपूत व ने संचालन किया वहीं आभार व्यक्त हेमंत नामदेव ने करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। रैली के पूर्व उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिभागियों ने बेटी बचाओ संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किए।
रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी श्रीवास्तव, भानुमति शाक्य, मुन्नी, वन्दना, नेहा, रति, सोनम, जूली, सीमा, माया, पूनम, संगीता सहित बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने सम्मिलित होकर नारे लगाते हुए पूरी वार्ड में रैली निकाली।