राजस्थान

बूंदी के स्थापना दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

नई दिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com- बूंदी के 779वंे स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बधाई दी है।
बिरला ने कहा कि महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की पावन धरती बूंदी गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और परम्पराओं के रंगों से रंगी है। छोटी काशी के नाम से मशहूर बूंदी अपनी उत्कृष्ट स्थापत्य कला, बेजोड़ चित्रकारी एवं आलौकिक खूबसूरती के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
उन्होंने कहा कि तारागढ़ दुर्ग, सुख महल, रानी जी की बावड़ी, चैरासी खंभों की छतरी, चित्रशाला तथा प्राचीन शैल चित्र बूंदी की ख्याति तथा आकर्षण का कंेद्र हैं। यहां के सुरम्य नजारों से आकर्षित होकर प्रतिवर्ष हजारों देशी-विदेशी सैलानी बूंदी आते हैं। ‘अतिथि देवो भवः‘ की भावना के साथ स्थानीय लोगों का आतिथ्य, मृदु बोली व अपनापन पर्यटकों की स्मृति का स्थायी भाग बन जाता है।
बिरला ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण भाग रूप में उन्हें बूंदी तथा यहां की जनता का सेवा का अवसर मिला।