बाईपास पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने में हो रहा सौतेला व्यवहार
भिण्ड.desk/@www.rubarunews.com>> नगर परिषद सीमा में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है, जिसके तहत मंगलवार को बम्बा रोड बाईपास पर सरकारी जमीनों पर बने मकानों को जमीदोंज कर दिया गया। नगर में सरकारी जमीनों पर बने स्थाई अतिक्रमणों से जहां रोड की चौड़ाई कम हो गई थी वो एक बार फिर से दिखने लगी है,नगर के भिण्ड-भांडेर रोड पर कई मकान शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर आगे बढ़ा लिए गये थे, जिस कारण से बाजार सिकुड़ गया था, मुख्य बाजर में तो कई मकान बिल्कुल सडक़ के किनारे खड़े कर दिए गए है जिनसे यातायात भी बाधित हो रहा है। प्रशासन की इस कार्यवाही से एक ओर तो आमजन इस कार्यवाही को उचित बता रहा है वहीँ दूसरी ओर प्रशासन द्वारा अतिक्रण हटाने के दौरान सौतेले व्यवहार की भी चर्चा जोर शोर से हो रही है।
मंगलवार को अतिक्रमण तोडऩे के दौरान जो लोग स्वयं अपना अतिक्रमण हटा रहे थे उनमें से कुछ लोगों के हिटेची मशीन से तुड़वाए गए और कुछ लोगो को स्वयं तोडऩे के लिये औऱ समय सीमा बढ़ा दी गई, हिटेची से मकान तोड़े जाने के कारण पूरे भवन में दरारें आ रही है और लोगो को नुकशान भी हो रहा है, प्रशासन द्वारा इस सौतेले व्यवहार की चर्चा आज आमजनों के लिये एक विषय बना हुआ है ओर लोग बस यही बोलते दिख रहे है, सूरा बांटे रेवड़ी चीन्ह-चीन्ह कर देय।