बडौनकला रेत खदान पर प्रशासन का छापा मची भगदड़, पनडुब्बी नष्ट कराई
दतिया @rubarunews.com अवैध रेत उत्खनन को लेकर आखिर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। शुक्रवार को जब एसडीएम वडौनकला रेत खदान में पहुंचे तो वहां हडक़ंप मच गया। दलबल के साथ एसडीएम अशोक सिंह को देखकर अवैध रेत में लगे वाहन मौके से भाग निकले। लेकिन रेत निकालने की यंत्र पनडुब्बी आदि एसडीएम के दल ने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के लिए बताते चलेंकि जिले में कई स्थानों पर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। इस मुद्दे को मीडिया द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकारियों की नींद टूटी।
जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और वडौनकला रेत खदान में दलबल के साथ दबिश देकर कार्रवाई की। प्रशासन की इस कार्रवाई से एक ओर जहां हडक़ंप मच गया है। वहीं दूसरे खदानों में कुछ हद तक उत्खनन को बंद किया गया है।
रेत कारोबारियों को अभी यह भय बना हुआ है कि प्रशासन देर रात कार्रवाई करेगा। इस पर कार्रवाई करना विभाग का दायित्व वनता है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अशोक सिंह चौहान, तहसीलदार नितेश भार्गव, वडौनी प्रभारी तहसीलदार मोहिनी साहू, आदि मौजूद रहे।