प्लाज्मा डोनेशन सराहनीय कदम : मंत्री डॉ. मिश्रा
भोपाल.desk/ @www.rubarunews.com>> लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में पदस्थ आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा से वीडियो कॉलिंग से उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। उन्होंने श्री मिश्रा द्वारा प्लाजमा डोनेशन के कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है। इससे कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी। आई पी एस मिश्रा कोरोना संक्रमण से हाल ही में स्वस्थ हुए हैं ।
मंत्री डॉ मिश्रा की पहल पर कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल की अनुमति मिली हैं । अब तक 4 मरीज अरविंदो मेडीकल कॉलेज इंदौर से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।डॉ मिश्रा ने आदित्य मिश्रा से कहा कि आप अन्य लोगों के अंदर भी इसी तरह के भाव पैदा करें कि वे अपना प्लाज्मा डोनेट करें ।साथ ही इस बीमारी को लेकर जनमानस में व्याप्त भ्रांतियों को रोकने के लिए स्वप्रेरणा से समाज को दिशा देने का काम करें।