प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े को लेकर शहर मंडल तैयारी बैठक आयेाजित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>शहर के देवपुरा रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले से वाले पखवाड़े को लेकर शहर मंडल की बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि शहर मंडल प्रभारी शौकीन चंद राठौर थे। अध्यक्षता शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी ने की। मुख्य वक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिल्या और सुरेश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम से पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सुंदर सिंह भंडारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि मुख्य वक्ता बिल्या और अग्रवाल ने कहां की सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर , संगोष्ठी जेसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में कार्यक्रम शहर संयोजक संजय भूटानी और सहसंयोजक दिलीप सिंह राजावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा ,पूर्व उपसभापति संतोष कटारा ,पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा , भाजपा नेता महावीर जैन, मोहन कराड, पार्षद मानस जैन, नवीन सिंह ,आशीष शर्मा , पूर्व पार्षद प्रेम प्रकाश जांगिड़ ,अनिल शर्मा , अवधेश बिहारी शर्मा ,अनिल जांगिड़, मनोज जांगिड़ ,हेमंत मीना ,भूपेश शर्मा, जमुना शंकर , मुकेश सोमानी ,कौशल त्रिवेदी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन लोकेश दाधीच ने किया।