प्रदेश व्यापी अभियान के तहत संस्था प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा
भोपाल @ rubarunews.com>>>>>>>> मध्यप्रदेश में जमीनी स्तर पर समुदाय के हित में काम करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं के नेटवर्क- एनजीओ पाठशाला, स्वयं सेवी संस़्थायें महासंघ एवं यू़.एन.जी.ओ. ग्रुप मप्र के से जुडी 800 से अधिक संस्थाओं के माध्यम से पंजीयन शुल्क में की गयी वृद्धि के खिलाफ स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम प्रदेशव्यापी ज्ञापन अभियान चलाया जा रहा है।
ज्ञापन अभियान दल की ओर से एनजीओ पाठशाल के डॉ. परशुराम तिवारी एवं यू़.एन.जी.ओ.ग्रुप के प्रमुख श्री सतीश पुरोहित ने बताया है कि ज्ञापन अभियान के प्रदेशव्यापी क्रम में आज भोपाल में श्री संजय कुमार शुक्ल, प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, म.प्र. शासन को बल्लभ भवन में एवं श्री आलोक नागर, पंजीयक, फर्म्स एवं सोसायटी, भोपाल को उनके कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गयी है कि हाल ही में मप्र शासन द्वारा पंजीयन शुल्क 3000 से बढ़ाकर 5000 करने सम्बन्धी 3 अक्टूबर की अधिसूचना को वापस लिया जाए.
ज्ञापन में यह भी मांग की गयी है कि वर्ष 2015 में शासन द्वारा धारा-27 व धारा-28 की जानकारी समय पर जमा न करने पर दोगुना किये गए विलम्ब शुल्क सम्बन्धी आदेश को भी स्थगित किया जाए ताकि कमजोर स्वयं सेवी संस्थाएं बड़े हुए शुल्क के बोझ से राहत पा सकें । ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं/ नेटवर्क के प्रतिनिधि जिनमें डॉ. खुशराज धोटे, सुश्री तृप्ति सिंह, सुश्री कल्पना शर्मा, सुश्री प्रभा गौर, श्री अनिल शर्मा, डॉ. राजीव जैन, सुश्री स्मृति शुक्ला, श्री अनिमेष श्रीवास्तव एवं राहुल वर्मा शामिल थे.—!