आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

पैग़ंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के शान-ए- जुलूस निकला

दतिया @rubarunews.com>>>>>  दतिया में शुक्रवार को पैग़ंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में दतिया में शान-ए- जुलूस निकाला गया।

 

इस दौरान कई सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिली जुलूस लाला का ताल स्थित मस्जिद से शुरू होकर पटवा तिराहे, टाऊन हॉल, तिगैलिया, विहारी जी मार्ग होते हुए किला चौक पर समाप्त हुआ।

जुलूस में शामिल मौलानाओं ने तकरीर पड़ी और कहा मोहम्मद साहब ने दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाया सभी को मिलजुल कर रहना सिखाया, मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं ने कहा दतिया हमेशा गंगा जमुनी तहजीब का हिमायती रहा है। इस दौरान मुस्लिम समाज के मौलानाओं समेत कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।