पुलिस को सौंपा इम्यूनिटीकिट
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> कोरोना वारियर्स पुलिस जवानों को मौसमी बीमारियों से बचाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की ओर से पुलिस विभाग को इम्यूनिटी किट सौंपा गया। चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. सुनील कुशवाह ने बताया कि किट में अमृत धारा वटी और आयुष क्वाथ औषधियां है, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निजी सहायक मोनू नायक को सौंपी गई।