पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने किये तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार
कार्यवाही : एसपी द्वारा बनाई गई टीम ने किये तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार
दतिया/ rubarunews.com प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत एसपी द्वारा नियुक्त टास्क फोर्स द्वारा तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टीम द्वारा संबंधित ठिकानों से राजू उर्फ राजीव पुत्र स्वर्गीय माखनलाल दुबे, राहुल पुत्र माखनलाल दुबे को गिरफ्तार किया।
इसके बाद दोनों गिरफ्तार शुदा आरोपियों के भाई रविंद्र पुत्र माखनलाल दुबे निवासी मिश्रा कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पीछे, हाल निवास नीम वाली माता के पास गढ़िया फाटक नगरा झांसी से गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उक्त गिरफ्तार वारंटियों के कुल 5 स्थाई वारंट एवं 9 गिरफ्तारी वारंट दतिया के न्यायालय से जारी किए गए थे। उक्त स्थाई वारंटी कोतवाली के अपराध क्रमांक धारा 363 366 एससी एसटी एक्ट फरार चल रहे थे।
जिनकी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसपी द्वारा नियुक्त सब इंस्पेक्टर अमित साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रिचा दंडोतिया, एएसआई आजाद खान, प्रधान आरक्षक दयाशंकर पाठक, प्रधान आरक्षक बादाम सिंह, आरक्षक पुष्पेंद्र, आरक्षक सोनपाल, आरक्षक राहुल बौद्ध, आरक्षक राहुल गुर्जर, आरक्षक मोहित वर्मा, आरक्षक चंद्रशेखर के रूप में टीम बनाकर स्थाई वारंटी को पकड़ने हेतु रवाना किया गया था। जिसके फलस्वरूप जिला पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव एवं आरडी प्रजापति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी दतिया गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में टीम द्वारा तीनों स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।