पत्रकार अनिल रजक व परिजनों पर जान लेवा हमला, पांच लोग बुरी तरह घायल
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़ी माता का पहरा के नीचे तरनतारन मार्ग दतिया बुंदेलखंड बुलेटिन में कार्यरत पत्रकार अनिल रजक व पत्रकार के परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसमे पत्रकार का परिवार बुरी तरह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी प्रेम रजक उर्फ पिक्कू व राजकुमार उर्फ छोटू पुत्रगण कन्हैया लाल रजक निवासी मातन का पहरा द्वारा पत्रकार के परिजन सुनील रजक को देख कर गाली गलौच गालियां देने लगा तो सुनील ने गाली देने से मना किया तो सभी लोग एक राय होकर सुनील रजक की मारपीट करने लगे। जिस पर पत्रकार अनिल रजक व परिवार वाले भाई को पिटता देख बचाने आये तो आरोपी गण सरिया ओर गुम्मो से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे सुनील रजक, मोनू रजक, सोनू रजक, श्रीमती गीता रजक, मुन्नालाल रजक को सरिया ओर गुम्मे लगने से बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की जानकारी लगी तो मोके पर कोतवाली पुलिस पहुँची तो आरोपीगण द्वारा फर्जी ओर बनाबटी मारपीट व चोटे दिखाकर पुलिस को गुमराह करने के लिए दिखाने लगे ओर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में पत्रकार अनिल रजक के आधे दर्जन लोगो घायल हो गए है। इस घटना से पत्रकार जगत में रोष व्याप्त हो गया है।
*आरोपियों ने कोतवाली में दी पत्रकार जान से मारने की धमकी*
घटना के वाद जब आरोपी और फरियादी पत्रकार अनिल रजक व परिजन कोतवाली पहुंचे तो आरोपियों ने कोतवाली में ही पत्रकार अनिल रजक को जान मारने की धमकी दी है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपियों के हौसले कितने बुलन्द है और आरोपी पत्रकार परिवार व पत्रकार के साथ कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है।