पटिया टूटने से पुरातत्व विभाग की धरोबर आई सामने
भिण्ड/गोहद.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> गोहद नगर पालिका के नवीन कार्यालय निर्माण वाले स्थान पर निर्माण के दौरान गुजर रहे मिट्टी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही तलघर के ऊपर से गुजरा, वैसे ही तलघर की पटिया टूटकर ट्रॉली तलघर में धंस गई। जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया इसको देखने के लिए जनता का जमावाड़ा लग गया और उसमें अंदर की तरफ देखा तो उसमें पुराने समय की नक्काशी के मेहराब के दरवाजे बने हुए थे और जिसके अंदर नालियों का कुछ गंदा पानी भरा हुआ है। इसके लिए नगर पालिका सीएमओ सैयद रेहान अली जैदी ने पुरातत्व विभाग को सूचना दी। कुछ लोगों ने बताया कि इस जगह तलघर होने की जानकारी पूर्व में नगर पालिका को दी गई थी, लेकिन इंजीनियरों ने किसी की न मानते हुए वहां पार्क बनाने एवं कार्यालय बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर दिया, जो वहां से मिट्टी उठाते समय हुए हादसे में सामने आ गया। बताया गया कि गोहद में संबत 1905 में निर्माण कराया हुआ राजा भीमसेन जाट का किला और उसी के साथ में एक सुंदर नक्काशी का छोटा सा शहर बनाया हुआ था। जिसके ऊपर कुछ समय पूर्व भगवान शंकर के मंदिर की प्रतिष्ठा की गई थी।