पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने की करे तैयारी – आईजी डीपी गुप्ता
दतिया/ @ rubarunews.com पंचायत चुुुनाव के मद्दे्दे्नजर चम्बल आईजी डीपी गुप्ता ने ली पुलिस अफसरों की बैठक। आईजी ने अपराधियों और अवैध शस्त्रों की धरपकड़ करने के दिए निर्देश। आईजी ने पंचायतों में गुटीय संघर्षों के मामलों में भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आईजी ने कहां पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए पुलिस तैयार है और चुनाव में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान एसपी डी.कल्याण चक्रवती भी रहे मौजूद। बैठक से पूर्व दतिया पहुंचे चम्बल आईजी डीपी गुप्ता ने माँ पीताम्बरा पीठ पहुंचकर मां बगुलामुखी की पूजा अर्चना की। पुलिस कन्ट्रोल रुम में चम्बल आईजी डीपी गुप्ता थाना प्रभारियों की ले रहे बैठक। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कल्याण चक्रवती और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति भी रहे मौजूद।