आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

नेहरू युवा केन्द्र संगठन दतिया के तत्वावधान में:

दतिया/ @rubarunews.com ग्रामीण युवाओं में नेतृत्व भावना जागृत करने व युवा नेतृत्व का समुदायिक विकास में प्रभावी सहभागिता के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र संगठन (भारत सरकार) द्वारा  दतिया जिले के ग्रामीण युवाओं को जागरूक करने हेतु युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के राज्य स्तरीय मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने युवाओं की सामुदायिक विकास सहभागिता को प्रभावी बनाने व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से निजी पहचान बनाने की जानकारी दी।

 

प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में अरविन्द सक्सेना वरिष्ठ लेखाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने फिट इंडिया मूवमेंट की जानकारी दते हुए योग अपनाने की अपील की। युवा वैज्ञानिक योगेश रिखाड़ी ने बताया कि कृषि से जुड़कर युवा स्वयं उद्यमी बन विकास कर सकते हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ए. के. सिंह ने बताया कि युवा कृषक अपनी भूमि का मृदा परीक्षण कराकर उपयुक्त फसल उगाएँ और अधिक लाभ उठायें। वैज्ञानिक राजीव सिंह ने किसान उत्पादक संघ के बारे में व्यापक जानकारी दी।

 

कार्यक्रम में आदिराम पाल, रामदीन कुशवाहा, बलवीर पाँचाल, मुरारी कुशवाहा, पीयूष राय, उदय दांगी, आयुष राय, राहुल कुशवाहा, अजय दांगी मनीषा अहिरवार, स्वेता विजरौठिया, रानी अहिरवार, संध्या अहिरवार आदि युवा उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में सफल संचालन वरिष्ठ लेखाधिकारी अरविन्द सक्सेना ने किया। उक्त जानकारी महिला मण्डल की दीक्षा लिटौरिया ने दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com