नपा ने बच्चों को बांटे दो-दो डस्टबिन
लहार(rubarudesk)@www.rubarunewsworld.com>> स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को नगर पंचायत के द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय लहार में कन्या माध्यमिक विद्यालय व शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र.1 के छात्र एवं छात्राओ को दो-दो डस्टबिन व एक बैच एवं एक कैप स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वितरित किया गया और सभी बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष छक्कू लाल वर्मा, नरेशसिंह चौहान एडवोकेट उपाध्यक्ष नगर पंचायत लहार एवं महेश पुरोहित मुख्य नगर पंचायत अधिकारी लहार की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती का पूजन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया, इसके उपरांत दोनों विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने स्वच्छता के ऊपर कहानी कविता और भाषण की प्रस्तुतियां दी जिसमें स्वच्छता का संदेश पूरे नगर को दिया गया।
स्वच्छ भारत अभियान की टीम में ब्रांड एंबेसडर कुमारी सुरभि चौधरी ,सृष्टि गुप्ता ,जागृति सेठ , शनाया कुशवाह, वंदना कुशवाह द्वारा भी स्वच्छता के ऊपर उद्बोधन दिए गया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश पुरोहित द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को बताया गया कि आपको दो डस्टबिन दिए जा रहे हैं इसमें एक में गीला कचरा और एक में सूखा कचरा एकत्रित कर नगर पंचायत की कचरा गाड़ी में ही डालें और अपने नगर को मोहल्ले को साफ व स्वच्छ बनाए रखने में नगर परिषद का सहयोग करें। इसके पश्चात नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहा की नगर के सभी छात्र एवं छात्राओं को स्वछता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का मंच का संचालन नगर पंचायत के ब्रांड एंबेसडर शैलेंद्र सिंह कुशवाह व आभार ब्रांड एंबेसडर जानकी नंदन समाधिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत लहार के द्वारा घोषित सभी ब्राण्ड एंबेसडर जिनमें राजू त्रिपाठी, अनूप सिंह, गुड्डू चौहान, मोनू उपाध्याय पत्रकार व जेपी बघेल, तिलक सिंह, प्रवेश झा, चंद्र शेखर, पांडे अजय झा, संजय वर्मा इसके अलावा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय व शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र.1 का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।