क्राइममध्य प्रदेश

दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्र के हाटा बाजार मेंं स्थित सब्जी मण्डी के सामने मौ-रोड पर इलेक्ट्रीशिन की दुकान के अज्ञात चोरों ने रात के वक्त ताले तोड़कर शटर उचकाया और दुकान से तार के वायर, एलईडी बल्व सहित रूम हीटर चोरी कर रफू चक्कर हो गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार राजकुमार पुत्र हाकिमसिंह राठौर निवासी मौ रोड मेहगांव हाट बाजार ने बताया रविवार रात 10 बजे बिजली की दुकान को बंदकर घर चला गया था, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर शटर खोला और कोना के वायर, एलईडी बल्ब, रूम हीटर इंडेक्शन आदि चोरी कर ले गये। पुलिस के अनुसार लगभग 15 हजार रुपये की चोरी होना बताया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।