दरमियानी रात दो मकानों को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
भिंड.@www.rubarunewsworld.com>> नयागांव थाना क्षेत्र के करनावर गांव में बीती रात अज्ञात चोर मकान में दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो उधर मो थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर दाखिल हुए और सामान समेट कर रफूचक्कर हो गए यह वारदात सोमवार मंगलवार की रात घटित हुई सुबह जब फरियादी जागे तब उन्हें पता चला इसकी सूचना पुलिस को दी गईl मौके पहुंचकर चोरी की वारदात का मुआयना किया