सब्जी मंडी कराई खाली, चिन्हित की गई जगह पर भेजा
दतिया @rubarunews.com कोरोना के संकट में सब्जी मंडी में भीड़ जमा हो रही थी मंगलवार सुबह तहसीलदार नगरपालिका टीम के कोतवाली पुलिस साथ पहुंचकर सब्जी मंडी कराए खाली। शहर में संचालित थोक सब्जी मंडी, फुटकर मंडी हाथी खाने के पास प्रतिबंध।
प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए फुटकर सब्जी विक्रेता पांच जगह चिन्हित किया गया है वह अपनी-अपनी जगह पर दूरी बनाकर सब्जी बेच सकेंगे। वही हाथी खाने से थोक सब्जी मंडी दुकानदारों को हटाकर कृषि गल्ला मंडी दुकान भेज दी है।
अधिकारियों ने भी निश्चित किया है। की सब्जी गली-गली हाथ के ठेले से भेजी जाएगी।कोरोना के संकट में मुश्किल से जूझ रहे हर एक शख्स को सतर्क रहकर सोशल डिस्टेंडिग पालन करना होगा। इस दौरान तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी रोशन सिंह, नगरपालिका से राजवीराय टीम के साथ मौजूद रहे।