ताजातरीनमध्य प्रदेश

डिप्टी कलेक्टर बनने  अभ्यार्थीयो ने दी लिखित परीक्षा

श्योपुर, rubarudesk/@www.rubarunews.com>>मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी 2020 को जिला मुख्यालय श्योपुर में 4 परीक्षा केन्द्रो पर किया गया। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई परीक्षा में अभ्यार्थीयो ने लिखित परीक्षा दी।

अपर कलेक्टर  सुनीलराज  नायर ने आज यहां बताया कि मप्र  लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा आयोेग परीक्षा श्योपुर मुख्यालय स्थित 4 परीक्षा केन्द्रो पर शांतिपूर्ण ढग से संपन्न कराई गई। यह परीक्षा 2 सत्रो में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए शासकीय महाविद्यालय श्योपुर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि, माॅडल स्कूल एवं शासकीय उमावि हजारेश्वर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। दो पालियो में हुई लिखित परीक्षा को लेकर कडी चैकसी का इंतजाम किया गया था। इस परीक्षा में कुल 1220 अभ्यार्थीयो को शामिल होना था। प्रथम  पाली में 1115 अभ्यार्थीयो ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। कुल 105 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 1112 अभ्यार्थीयो ने परीक्षा दी। कुल 108 अभ्यार्थी अनुपस्थित दर्ज किये गये। परीक्षा अपर कलेक्टर  सुनीलराज  नायर,, संयुक्त कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार  भरत नायक,  शिवराज मीणा की उपस्थ्ति में संपन्न कराई गई।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com