जुआरी खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने 12 किये गिरफ्तार
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> जिले के देहात एवं लहार थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 12 लोगों को हार-जीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियें के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को मंगलवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम चंदनपुरा में राजहंश के खेत में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया और उनके कब्जे से 9300 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ दौरान अपने नाम सर्वेश उर्फ लल्लू नरवरिया, छोटू बघेल, अजयवीर तोमर, प्रहलाद परिहार, श्यामसुंदर भदौरिया, श्रीकिशन जाटव, बंटी यादव, विवेक शर्मा बताए हैं। इसी प्रकार लहार थाना पुलिस ने बिजलीघर के पास वार्ड क्र.15 लहार से आरोपीगण मेथिली कुशवाह, सुनील दौहरे, रामचन्द्र दौहरे, सुनील दाहरे निवासीगण कस्वा लहार को हारजीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार उनके कब्जे से 220 रुपए नगदी एवं तास की गड्डी जब्त की है।