जिले के कुल 208 सैम्पल में आज जिले में मिले 11 नए संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> अनलॉक होचुकें पूरे देश मे कोरोना का जानलेवा संक्रमण प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी कोरोना की रफ्तार धीमी नही होरही है। आज जिले मे आईसीएमआर कि आई 155 जांच रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें एक गांधी रोड के 45 वर्षीय पुरूष , एक 38 वर्षीय बैंकर्स कॉलोनी के पुरूष, एक 34 वर्षीय मयूर नगर के पुरूष , 4 संक्रमित बड़ौदा के अलापुरा से, 2 संक्रमित विजयपुर के दोर्द से व एक श्योपुर शहर के वार्ड-7 ब्लॉक कॉलोनी के 53 वर्षिय पुरूष सहित नई वाटर टैंकर के पास की 28 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है, एवं जिला अस्पताल से आयी 2 जांच रिपोर्ट में दोनों नेगेटिव पाई गई व डीआरडीओ ग्वालियर से 51 आई जांच रिपोर्ट में भी सभी नेगेटिव पाई गई हैं, जो की कुछ राहत पूर्ण बात जरूर है लेकिन सावधनी की आवश्यकता अभी भी है। बता दे की सराकरी दिए आंकडो ओर जानकरी अनुसार जिले में कुल संक्रमितों का आँकड़ा 525 पहुँच गया है जिनमे 392 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके है एवं इसमें 133 एक्टिव कैसस है।
मध्यप्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाली जाये तो कुल मरीजों की संख्या 65,490 होगई है जिनमे करीब 14,072 एक्टिव कैसस शामिल है।
देश में भी पिछले 24 घन्टे में आये करीब 69000 नए मामलो के बाद कुल आँकड़ा 37,42,022 को पार कर गया है, जिनमे 7,95,987 एक्टिव केसेस है, औऱ 28,79,366 लोग रिकवर होगये है ओर पिछले एक दिन में 819 करीब लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु के बाद कुल 66,080 लोगो की कोरोना से मृत्यु होचुकी हैं।