जिला अभिसरण समिति की बैठक आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिला अभिसरण समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर एवं एसडीएम रूपेश उपाध्याय, सहायक आयुक्त आजाक एमपी पिपरैया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई संतोश श्रीवास्तव एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला अधिकारियों द्वारा विकास कार्यो का परीक्षण उपरान्त कुछ कार्यो में आंशिक संशोधन का सुझाव देते हुए तैयार की गई ग्राम विकास योजना (वीडीपी) का अनुमोदन किया गया। बैठक में पेजयल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सडके एवं आवास, विधुत और स्वच्छ ईधन, कृषि पद्धतियाॅ आदि, वित्तीय समावेश, डिजीटलकरण, जीवन-यापन और कौशल विकास योजनाएं की तैयार की गई व्हीडीपी का परीक्षण संबंधित ग्राम पंचायत के कार्यक्रम निदेशक (सरपंच) को प्रदाय कर विकास कार्यो की लागत एवं कार्य के संबंध मे अवलोकन किया गया। जिसमें कार्यक्रम निदेशकों द्वारा दिये गये सुझाव अनुसार नवीन व्हीडीपी तैयार की गई। उक्त चयनित 11 ग्रामों में आधारभूत सुविधाओं के लिये व्हीडीपी तैयार की गई। जिसका अनुमोदन बैठक में किया गया।