कोरोनॉमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

जारी है कोरोना का खतरा श्योपुर में पुलिस कर्मी सहित आज फिर मिले 05 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>कोरोना का खतरा अभी कम नही हुआ है। मध्य प्रदेश के श्योपुर में आज आये कुल 155 सैंपल में 05 नए संक्रमित मिले है। जिला अस्पताल से आये 40 सैंपल में 04 पॉजिटिव मरीज मिले है जिनमे 29 वर्षीय पुलिस कंट्रोल रूम से, 22 वर्षीय महिला एवं 27 वर्षीय पुरूष पुलिस लाइन और 45 वर्षीय पुरुष वार्ड-8 चम्बल कॉलोनी से संक्रमितों में शामिल है।
dRDE से आये 15 जांच रिपोर्ट में भी एक 56 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाए गए है।
परन्तु ICMR से आये 74 सैंपल एवं DRDE से कल रात्रि आए 26 जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव आये हैं।
जिसके बाद श्योपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 860 होचूंकि है, जिनमे 757 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और जिले में एक्टिव कैसस की संख्या 98 करीब होगई है एवं जिले में अबतक 19456 लोगो की जांच होचुकीं है।
देश और राज्य के कोरोना आंकड़े~
◆ भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ 64,38,968 को पार कर गया है, जिनमे 9,43,990 एक्टिव कैसस है औऱ 53,93,737 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 100,323 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है।
◆मध्य प्रदेश में आए 2200नए मामलों के साथ कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,32,107 होचुका है ,जिनमे 20,942 एक्टिव कैसस है और 1,09,611 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।
परन्तु कोरोना का खतरा भी टला नही है प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी ओर सतर्कता के साथ ही कोरोना कक सामना करना होगा।