ज़िला कलेक्टर एंव पूलिस अधीक्षक को “360 डिग्री सेव जनता फेस शिल्ड” किये भेट
बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के प्रतिभाशाली इंजीनियंरिग छात्र अकिंत सोनी अपनी हस्तकला से कोरोना महामारी से बचाव के लिये योद्दाओ एंव आम जन की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये एक विशेष प्रकार का फुल-फेस कवर मास्क तैयार किया है ।
इंजीनियरिंग छात्र के मित्र एंव सहयोगी प्रभात जैन ने बताया की पिछले 7 दिनो से टीम सदस्य राहुल सोनी एव पियुष शर्मा को साथ लेकर इंजीनिंयरिग छात्र की अगुवाई मे सेव जनता फेस शिल्ड कोरोना वारिय्रस एंव आम-जन को उपलब्ध करवायी जा रही है इसी क्रम मे आज युवाओ माननीय जिला कलेक्टर एंव पूलिस अधीक्षक महो.को 360 डिग्री सेव जनता फेस मास्क भेंट किये
जिले के दोना सवोच्च उच्च अधिकारीयो ने युवा छात्र द्वारा बनाई गयी इस विशेष प्रकार की शिल्ड की खुलकर सराहना करी एंव पुलिस अधीक्षक ने कहा की इस प्रकार के प्रतिभाशाली युवाओ को आगे आकर नयी-नयी खोज करके अपनी प्रतिभा को समाज के सामने दिखाना चाहिये । इस दोरान दोनो ही उच्च स्तरीय अधिकारीयो को इंजीनियंर अंकित द्वारा फेस शिल्ड के बारे मे सम्पुर्ण निर्माण-साम्रगी,उपयोगिता,एंव खुबिंया बतायी,पश्चात दोनो ही अधिकारीयो ने फेस शिल्ड के बारे मे बोलते हुये कहा की यह वास्तव मे कारगार एंव उपयोगी फेस शिल्ड है,एंव मानव शरीर के पूरे सिर(आंख,नाक,कान,मुंह) का बचाव करेंगी जोंकि वास्तव मे जरुरी है ।युवा छात्र ने फेस शिल्ड के बारे मे बताया की फेस शिल्ड 85% वायरस एवं 80% बैक्टिरिया तथा 80% डस्ट से सुरक्षा प्रदान करेंगी यह सुनकर जिला कलेक्टर ने शिल्ड की प्रशंसा करी एंव पुलिस अधीक्षक ने युवा छात्र द्वारा करी गयी हस्थकला खोज की सराहना करते हुये कहा की इस प्रकार आगे भविष्य मे भी देशहित मे योगदान देने के उद्देशय से नई-नई एंव उपयोगी खोज करने के लिये प्रेरित भी किया !!
सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात जैन ने बताया की अंत मैं अपनी बात रखते हुहे माननीय पुलिस अधीक्षक को आमजन एंव अपनी युवा टीम की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा की जिस प्रकार दिन देखा न रात अपनी जान की बाजी लगाकर आमजन की सुरक्षा के लिये अपनी ड्युटी देशहित को सर्वोपर्री मानकर अदा करी है,ओर जिले को पुणत्तया “नान कोरोनो पाजिटीव क्षेत्र”बनाएे रखा है इस उत्कर्ष कार्यो की तारिफ करते हुये शब्दो की कमी हो जाये जैसा है ।