मध्य प्रदेश

“जल जीवन मिशन” से होगी ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति: मंत्री कंषाना

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> पी.एच.ई. मंत्री  ऐंदल सिंह कंषाना ने विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पी.एच.ई. के राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित थे। श्री कंषाना ने कहा कि पेयजल के लिए संचालित एकल एवं समूह नलजल योजनाओं की सतत देखरेख की सुदृढ़ व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए निरंतर पेयजल सुलभ होता रहे यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की समुचित पेयजल व्यवस्था के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई ‘जल जीवन मिशन’ का प्रदेश में सुनियोजित क्रियान्वयन किया जाये ताकि प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। विभागीय चर्चा के दौरान मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि पेयजल योजना के और बेहतर संचालन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर सहयोग लिया जायेगा।

प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  मलय श्रीवास्तव ने मंत्री  कंषाना एवं राज्य मंत्री श्री यादव को विभागीय संरचना, गविविधियों, जल जीवन मिशन, राज्य ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, हैण्डपम्पों सहित एकल एवं समूह नलजल योजनाओं की विस्तृत जानकारी (पी.पी.टी) के माध्यम से दी। जल निगम के अधिकारियों ने भी निगम की योजनाओं के क्रियान्वयन, बजट उपलब्धता आदि के संबंध में भी अवगत कराया। बैठक में विभाग के प्रमुख अभियंता  के.के. सोनगरिया, प्रमुख अभियंता सलाहकार  सी.एस.संकुले, जल निगम के प्रबंध संचालक  तेजस्वी एस. नायक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर  बी.एम.सोनी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com