जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचाई जाएगी 15 दिन की राशन सामग्री
कोटा-बूंदी[email protected]>> कोरोनावायरस महामारी पर बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचाई जाएगी 15 दिन की राशन सामग्री जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करने का चल रहा काम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की कोटा-बूंदी जिला कलेक्टरों से बात स्वयंसेवी सहायता समूह और सामाजिक संगठनों की के सहयोग से होगा वितरण। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री सहायता कोष मे दिया 1 माह के वेतन का सहयोग। पावर फाइनेंस कारपोरेशन ने भी दी है 50 लाख रु की सहायता राशि।हवाई सेवा शुरू होने पर विदेश में फंसे भारतीयों को भी जल्द लाया जाएगा भारत।